शनिवार, 19 मई 2012

सलाखों के पीछे


सलाखों के पीछे शुक्ला समझ रहा घोटाले का ‘गणित’

गाजियाबाद/अमर उजाला ब्यूरो
Story Update : Saturday, May 19, 2012    12:11 AM
Shukla in jail thinking scam math
कभी गणित को अपना फेवरेट सब्जेक्ट बताने वाला अधिकारी अब सीबीआई के चक्रव्यूह का ‘गणित’ जानने का प्रयास कर रहा है। एनआरएचएम घोटाले के आरोप आईएएस प्रदीप शुक्ला जेल की सलाखों के पीछे बैठकर घोटाले की एफआईआर और दस्तावेजों का अवलोकन कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को कोर्ट ने जब एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रदीप शुक्ला को न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेजा, तब वह अपने साथ घोटाले से संबंधित एफआईआर और अन्य जांच दस्तावेज लेकर गए। शुक्रवार को चार-पांच घंटे प्रदीप शुक्ला इन दस्तावेजों का गहनता से अध्ययन करते रहे।

जेल सूत्रों की माने तो प्रदीप शुक्ला अपने साथ लाए दस्तावेजों को पढ़ने में ही ज्यादा समय बिता रहे हैं। जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि यह दस्तावेज उन लोगों से संबंधित हैं, जोकि एनआरएचएम घोटाले में फंसे हैं। दस्तावेजों में संबंधित केस की एफआईआर के अलावा सीबीआई जांच से जुडे़ पहलू भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें