शुक्रवार, 17 जून 2011

‘कांग्रेस के भ्रष्टाचार से देश शर्मसार ’


(दैनिक जागरण से साभार)
नई दिल्ली।
Story Update : Friday, June 17, 2011    1:21 AM
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने संप्रग सरकर की सबसे कमजोर नस भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट कर बसपा कार्यकर्त्ताओं को कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर दिया है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की घेरेबंदी के जवाब में केंद्रीय सत्ता के दिल के पास तालकटोरा स्टेडियम में मायावती ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर संप्रग सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही बसपा सुप्रीमो यहां अपनी सियासत को मजबूत करने का मौका भी नहीं चूंकी। दिल्ली में बसपा काडर का विस्तार करने की रणनीति के तहत यहां उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाकर कार्यकर्त्ताओं में स्फूर्ति देने की पूरा प्रयास किया है।

देश शर्मसार हुआ है
तालकटोरा स्टेडियम से संप्रग सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस के अरबों-खरबों रुपये के भ्रष्टाचार की वजह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश शर्मसार हुआ है। यह सब कुछ ऐसे लोगों की नाक के नीचे हुआ है, जिसकी दुहाई देने से कांग्रेस बाज नहीं आती। राष्ट्रमंडल खेलों की अनियमितताओं पर जोर देते हुए मायावती ने कहा कि खेलों में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उससे दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की बस्तियों को नियमित करके उनका जीवन स्तर सुधारा जा सकता था। लेकिन इसके उलट दिल्ली की कांग्रेस सरकार यूपी-बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

पूरबियों को लुभाने का दांव भी
बसपा सुप्रीमो के इस सियासी वार में राजधानी की कुल आबादी में एक तिहाई ये ज्यादा पूरबियों को लुभाने का दांव भी था। केंद्र की आर्थिक नीतियों पर प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई कांग्रेस पार्टी की ही देन है। वही भूमि अधिग्रहण के मसले पर कड़े तेवर अपनाते हुए माया ने आरोप लगाया कि धन्नासेठों को फायदा पहुंचाने की नीयत से ही संप्रग सरकार भूमि अधिग्रहण नीति में बदलाव नहीं कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि बसपा संसद के मानसून सत्र में इस नीति बनाने के लिए संसद में दबाव बनाएगी और जरूरत पड़ने पर संसद का घेराव भी करेगी। साथ ही मायावती ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र की कांग्रेस शासित सरकारों पर वहां के किसानों से औने पौने दाम पर जमीन लेकर उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाया।

‘प्रधानमंत्री बहन जी इस बार चाहिए’
‘नीला झंडा हाथी हथियार चाहिए, प्रधानमंत्री बहन जी इस बार चाहिए।’ बसपा कार्यकर्त्ता राजाराम ने जब मुख्यमंत्री मायावती के सामने यह गीत गाया तो बसपा सुप्रीमो के मुख पर मुस्कराहट तो आई ही, साथ ही स्टेडियम में बैठे हजारों कार्यकर्त्ताओं ने झूम झूमकर बहनजी को प्रधानमंत्री बनाने के नारों से गर्जना पैदा कर दी। बृहस्पतिवार को बसपा के हजारों कार्यकर्त्ताओं के हुजूम से तालकटोरा स्टेडियम खचाखच भर गया। कार्यकर्त्ताओं के बीच सीट को लेकर मारामारी भी हुई। लेकिन मुख्यमंत्री मायावती के जिंदाबाद नारे लगाने में बसपा कार्यकर्त्ताओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी। बहुजन की लाडली, दलितों की मसीहा, बहन जी की मिसाल देखकर बहुजन हुए निहाल, देश की नेता कैसी हो बहन जी जैसी हो, और माया आगे बढ़े हम तुम्हारे साथ है जैसे नारों से कार्यकर्त्ताओं ने माया का स्वागत किया। बसपा कार्यकर्त्ताओं ने सुर संगीत से मायावती का स्वागत किया।