रविवार, 30 अक्तूबर 2011

अमर सिंह ने कहा उनको सपा से न जोड़ा जाय !

अमर सिंह को एम्स से मिली छुट्टी
 रविवार, 30 अक्तूबर, 2011 को 14:53 IST तक के समाचार
अमर सिंह
अस्पताल से निकलने के बाद अमर सिंह ने कहा कि मीडिया उनका नाम समाजवादी पार्टी से न जोड़े.
राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद रविवार को छुट्टी मिल गई है.
अस्पताल से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मीडिया उनका नाम किसी भी रूप में समाजवादी पार्टी से न जोड़े. इस मौके पर उनके साथ जयाप्रदा भी मौजूद थीं.
उन्होंने कोर्ट से इलाज के लिए सिंगापुर जाने की भी अनुमति मांगी है.
उन्होंने कहा कि वह पहले भी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सिंगापुर जाते रहे हैं, इसलिए उन्हें आशा है कि इलाज के लिए कोर्ट उन्हें सिंगापुर जाने की अनुमति दे देगा.
नोट के बदले वोट मामले में आरोपी सिंह का गुर्दे संबंधी परेशानियों का उपचार चल रहा था.
उन्हें तिहाड़ जेल से 12 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले उन्हें जमानत दे दी थी.
छह सितंबर को अमर सिंह को वोट के बदले नोट मामले में गिरफ्तार किया गया था.