रविवार, 11 अगस्त 2013

पुलिस

हिन्दुस्तान से साभार -
पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा सेक्स रैकेट
First Published:10-08-13 10:38 PM
गाजियाबाद। अमरेन्द्र कुमार
देह व्यापार के मामले में पुलिस ने जिस तरह शनिवार को कार्रवाई की है। उस तरह यदि कुछ होटलों की नियमित जांच हो तो शहर में यह खेल बंद हो जाए, लेकिन पुलिस की सरपरस्ती के कारण शहर के कई होटलों में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। क्षेत्र की चौकी और थाने में ‘मंथली’ पहुंचने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस हर होटल से 50 हजार रुपये महीना तक लेती है। शनिवार को सिर्फ एक होटल पर हुई छापेमारी में 110 युवक-युवतियां पकड़े जाने पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए बजरिया चौकी इंचार्ज समेत बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया, जबकि एक अन्य सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। देह व्यापार के धंधे के लिए शहर में भले ही चार पांच होटल बदनाम हों, लेकिन ऐसे कई होटल हैं जहां यह धंधा चल रहा है।
इन होटलों में 500 से 700 रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से ऐसे लोगों को कमरे दिए जाते हैं, जो प्रेमी-प्रेमिका हों या अपने साथ किसी कॉलगर्ल को लेकर आए हों। होटल के कमरे सभी के लिए खुले रहते हैं। होटल में प्रवेश के बाद सिर्फदिखावे के लिए किराए पर कमरा लेने वालों से आईडी प्रूफ लिया जाता है। होटल गोपाल प्लाजा में छापेमारी में रिसेप्शन दर्जनों की संख्या में आईडी मिली, छापे में पकड़े गए युवक-युवतियों की हैं। होटल पर पहले भी हुई है कार्रवाईदेह व्यापार के धंधे के लिए बदनाम होटल और लॉज वाले पुलिस को महीना देकर इतने बेखौफ हो जाते हैं कि स्कूली ड्रेस में आई छात्राओं को भी कमरा दे देते हैं।
मोहल्ले में लोग इस धंधे की कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। एसपी सिटी का कहना है कि इस होटल में तीन माह पहले भी छापेमारी हुई थी।--डय़ूटी में लापरवाही बरतने और अपराध रोकने के विफल होने के आरोप में बजरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह एवं बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। चौकी के मुख्य आरक्षी विजयपाल सिंह को भी इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस को बजरिया में लगातार कई होटलों में देह व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं।
धर्मेद्र सिंह, एसएसपी--कई होटलों में रहती है युवाओं की भीड़ नवयुग मार्केट में ऐसे तीन होटल हैं जहां युवाओं की सबसे अधिक भीड़ रहती है। बजरिया में छह होटल ऐसे हैं जहां दिनभर जोड़े आते रहते हैं। ट्रांस हिंडन के भी कुछ होटलों में यह काम होता है। --देर शाम तक परिजन रहे परेशान गोपाल प्लाजा में एकाएक पड़ी पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई युवतियों को छुड़वाने के लिए देर शाम तक उनके परिजन महिला थाने के चक्कर काटते रहे। अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे।
इस मौके पर कुछ ऐसे भी लोग दिखे, जो थाने के मुख्य द्वार पर लिखे नंबरों को पढ़कर अपनों को बता रहे थे।--पुलिस वाले फ्री में रुकते हैं इस होटल में बजरिया के गोपाल प्लाजा होटल में कई पुलिसकर्मी भी रुकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिसकर्मी सब कुछ जानते हुए भी सिर्फ फ्री में रुकने की एवज में कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इससे ही होटल मालिक का हौसला बढ़ता है।--होटल संचालकों में हड़कंप शनिवार को जैसे ही बजरिया के होटल में पुलिस के छापे की सूचना दूसरे होटल मालिकों को लगी उन्होंने अपने यहां आए सभी जोड़ो को भगा दिया।
नवयुग मार्केट के दो होटलों में युवा जोड़े जल्दी से बाहर भाग गए। देह व्यापार के लिए बदनाम नवयुग मार्केट के एक होटल मालिक ने तो पीछे के रास्ते से 10 जोड़ो को बाहर निकाल दिया। यही हाल बजरिया का भी था। ं।

इन्हें सार्वजनिक करके सड़क पर घुमाया जाना चाहिए -

होटल में देह व्यापार: डीयू स्टूडेंट्स समेत 110 गिरफ्तार

गाजियाबाद/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 10 अगस्त 2013 11:38 PM IST पर
(ये बाज़ार है ज़रा सम्भाल कर 
यहाँ फरेब है न नक़ल कर 
इन्हें छोड़ इनके हाल पर 
हम तलाशे राह अलग कहीं 
ये मजबुरिया नहीं इनकी 
ये तो इनका शगल ही है 
बाज़ार अब सजे कहाँ 
ये माल का कमाल है 
ये भीड़ है या ये भेंड है
चारागाह की या हरम की 
इनकी अजब नकेल है
ओ नकेल किनके हाथ हैं )
इन्हें खुले आम सड़कों पर घुमाया जाय इनकी तस्वीरें लगवाई जाय, जिससे इनकी पोल पता चले.    









sex trade in hotel in gaziabad
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे रोड स्थित एक पांच मंजिला होटल में शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में देह व्यापार का अवैध कारोबार संचालित होता है।
पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में मौज-मस्ती करते 110 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें से कई डीयू स्टूडेंट्स भी हैं।
sex racket
जबकि एक आरोपी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल भी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही।
करीब ढाई घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने रेलवे रोड चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। जबकि इस चौकी पर तैनात एक अन्य आरक्षी को लाइन हाजिर किया गया है।
एसएसपी ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
शनिवार सुबह करीब साढे़ 11 बजे सीओ सिटी फर्स्ट राम नयन यादव कोतवाली नगर, सिहानी गेट और महिला थाने के पुलिस बल के साथ रेलवे रोड स्थित एक होटल पहुंचे। देखते ही देखते पुलिस बल ने पांच मंजिला होटल की इस इमारत को चारों ओर से घेर लिया।
sex racket
इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। 100 से ज्यादा कमरे वाले इस होटल के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई। पुलिस ने इन कमरों में मौज-मस्ती कर रहे 53 युवक और 57 युवतियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवकों को कोतवाली नगर और युवतियों को महिला थाने ले जाया गया। देर रात तक पुलिस युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही थी।
मची रही अफरातफरी 
होटल में पुलिस की दबिश के चलते रेलवे रोड और घंटाघर चौक पर अफरातफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में लोग पुलिस की इस कार्रवाई को देखने होटल के बाहर जमा हो गए। लोग अपने-अपने मोबाइल कैमरों से पुलिस की इस कार्रवाई की रिकार्डिंग भी करते नजर आए।
मौके पर व्यवस्था बनाने के लिए होटल के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इलाके के लोगों का कहना था कि होटल में यह गोरखधंधा पुलिस के संरक्षण में ही वर्षों से चल रहा है। होटल में संदिग्ध युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है। यह भी पता चला है कि इसी होटल के कई कमरों में पुलिसकर्मी भी रहते हैं।
sex racket
...जब चौथी मंजिल से पाइप से उतरने लगी युवती

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान होटल में भगदड़ सी मच गई। कुछ युवक-युवतियों ने भागने का प्रयास किया। पर पुलिस ने सभी को धर-दबोचा। एक युवती तो अपने साथी के साथ फिल्मी स्टाइल में चौथी मंजिल से पाइप के सहारे ही होटल के पीछे की ओर उतरने लगी।
इसी दौरान बाहर खडे़ लोगों ने उसे देखकर शोर मचा दिया। हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही युवक-युवती को खिड़की के रास्ते कमरे में खींच लिया।
शहर के कई होटलों में चलता है काला कारोबार 
शहर के कई होटलों में इसी प्रकार देह व्यापार का काला कारोबार संचालित होता है। पिछले दिनों डासना टोल ब्रिज के पास भी एक होटल में इसी प्रकार मसूरी पुलिस ने कार्रवाई की थी। होटल में चल रहे इस गोरखधंधे के चलते इलाके के लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा था। लोगों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की थी।