बुधवार, 14 दिसंबर 2011

और मुख्यमंत्री का ........................

लोकपाल के दायरे में हो प्रधानमंत्री का पद: मायावती

 मंगलवार, 13 दिसंबर, 2011 को 21:20 IST तक के समाचार
मायावती
मायावती ने प्रधानमंत्री को लोकपाल के अधीन करने की मांग की.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ़ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री, निचले स्तर के कर्मचारियों और सीबीआई को लोकपाल के अधीन रखने के पक्ष में हैं.
मुख्यमंत्री मायावती और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य स्वयं भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे हैं. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने भ्रष्टाचार और राजनीति के अपराधीकरण पर गंभीर चिंता प्रकट की.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है, लेकिन उनके अनुसार इसके लिए पूर्ववर्ती सरकारें और दूसरे दलों से बीएसपी में आए लोग जिम्मेदार हैं.
"खासतौर से इस किस्म के लोग जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर बीएसपी पार्टी से जुड़ने के बाद सांसद, विधायक और सरकार बनने पर मंत्री आदि बन गए हैं उन्होंने बीएसपी में आने के बावजूद गलत कार्य करना नही छोड़ा है तो उन्हें भी उनकी सरकार ने प्रदेश और जनहित में बिना हिचक जेल की सलाखों के पीछे भेजा है और कार्रवाही की है."
मायावती
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा राजनीति में अपराधीकरण को समाप्त करने के लिए उनकी सरकार को काफी मेहनत करनी पड रही है.
मायावती ने कहा, “खासतौर से इस किस्म के लोग जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर बीएसपी पार्टी से जुड़ने के बाद सांसद, विधायक और सरकार बनने पर मंत्री आदि बन गए हैं उन्होंने बीएसपी में आने के बावजूद गलत कार्य करना नही छोड़ा है तो उन्हें भी उनकी सरकार ने प्रदेश और जनहित में बिना हिचक जेल की सलाखों के पीछे भेजा है और कार्रवाही की है.”

कांग्रेस पर हमला

मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही के लिए मजबूत तंत्र नही बनने देना चाहती , क्योंकि उनके मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं.
मायावती ने कहा कि संसद की स्थायी समिति द्वारा लोक पाल विधेयक का जो मसौदा पेश किया है वह भ्रष्टाचार को खत्म नही कर सकेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि चपरासी से लेकर प्रधानमन्त्री तक सभी को लोकपाल के दायरे में रखना चाहिए.
मायावती ने सीबीआई को लोकपाल के नियंत्रण में लाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे समय-समय पर केंद्र सरकारों द्वारा किये जा रहें इसके दुरूपयोग को कुछ हद तक समाप्त किया जा सकेगा.
इसके साथ ही मायावती ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोकपाल विधेयक को तैयार करने में संविधान का पालन किया जाए और दलित तथा अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिया जाए.
मायावती ने एक और बात ये कही कि लोकपाल विधेयक में संविधान के संघीय ढाँचे का ध्यान जरुर रखा जाए.

लोकायुक्त पर चुप्पी

"सुश्री मायावती और बसपा सरकार प्रदेश में घोर भ्रष्टाचार और राजनीतिक अपराधीकरण के लिए स्वयं पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं."
रीता जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
लेकिन मायावती ने राज्यों में लोकपाल के अधिकारों पर कोई बात नही की. याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त बराबर ये मांग करते रहें हैं कि मुख्यमंत्री को भी उनके अधिकार क्षेत्र में रखा जाए, लेकिन मायावती ने उस पर ध्यान नही दिया.
मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जता दिया कि बहुजन समाज पार्टी केंद्र की कांग्रेस सरकार को भले ही बाहर से समर्थन दे रही हो पर लोकपाल के मुद्दे पर वह अन्ना हजारे और अन्य विपक्षी दलों के करीब है.
लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता जोशी ने मायावती के बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि, “सुश्री मायावती और बसपा सरकार प्रदेश में घोर भ्रष्टाचार और राजनीतिक अपराधीकरण के लिए स्वयं पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं.”
डा. जोशी ने मुख्यमंत्री के बयान को गुमराह करने वाला बताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया में मायावती को 'देश की सबसे भ्रष्ट व झूठ बोलने में माहिर मुख्यमंत्री बताया'.
पार्टी प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बात करते हुए मायावती द्वारा कालेधन के मामले में कांग्रेस से भाजपा की मिलीभगत के आरोप को ऐतिहासिक झूठ करार दिया है.
दुबे ने कहा कि मायावती के मुंह से भ्रष्टाचार पर बोलना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का इस शर्त पर समर्थन किया था कि पहले कांग्रेस राज्यपाल के यहां ताज काडिडोर मामले की जांच को खारिज कराए.
दुबे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पहले उनकी मांग को माना तथा तत्कालीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने आकण्ठ भ्रष्टाचार में फंसी मायावती के मामले को समाप्त किया.
...........................................
दूसरी ओर-

शहरी निकायों के चुनाव पर मायावती सरकार की आनाकानी

 बुधवार, 14 दिसंबर, 2011 को 18:29 IST तक के समाचार
मायावती
मायावती सरकार ने अभी तक स्थानीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरु नहीं की है.
74वें संविधान संशोधन के जरिए स्थानीय निकायों को संवैधानिक संरक्षण दिया गया था ताकि राज्य सरकारें इनके अधिकारों का अतिक्रमण न करें और चुनाव समय पर हो सकें.
लेकिन उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े छह सौ स्थानीय निकायों का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया और मायावती सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी. हाईकोर्ट ने चुनाव अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया भी मगर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल कर चुनाव कराने पर फिलहाल स्टे ले लिया है.
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सितम्बर के पहले हफ्ते में ही चुनाव कार्यक्रम बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया था.
नियमों में व्यवस्था है कि चुनाव की औपचारिक अधिसूचना राज्य सरकार जारी करेगी.

सरकार की आनाकानी

'हार का डर'

"ये चुनाव इसलिए नही कराना चाहतीं क्योंकि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कि बुरी तरह से हार होती. जब हार होती तो पोल खुलती. इसके बाद विधान सभा एके चुनाव होने थे,इससे चुनाव का संकेत आ जाता कि इनकी बुरी तरह से हार होगी. केवल इस डर से कि इनकी बुरी तरह हार होगी,इनकी पोल खुलेगी ये चुनाव नही कराना चाहती."
शिवपाल सिंह यादव, विधानसभा में विपक्ष के नेता
लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव कार्यक्रम घोषित करने से कतरा रही थी. इसे देखते हुए कई लोग हाईकोर्ट गए और अदालत ने 31 अक्तूबर तक चुनाव अधिसूचना जारी करने को कहा. मगर राज्य सरकार ने उस पर अमल नही किया.
मुख्य बहाना ये बनाया गया कि वार्डों का आरक्षण नही हो पाया. दूसरा बहाना ये बनाया गया कि 2011 की जनगणना की आंकड़े उपलब्ध नही हैं.
लेकिन हाईकोर्ट ने ये बहाने नही माने. हाईकोर्ट ने बहुत ही कड़े शब्दों में आदेश दिया कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना हर हालत में 19 दिसंबर तक जारी हो जाए.
हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि अगर राज्य सरकार चुनाव अधिसूचना जारी नहीं करती तो ये एक प्रकार से संवैधानिक तंत्र की विफलता माना जाएगा और गवर्नर उस पर कार्रवाही कर सकते हैं.
लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को राहत देते हुए दो महीने का और समय दे दिया. इस अंतरिम आदेश के मुताबिक़ राज्य सरकार को 11 फरवरी तक वार्डों का आरक्षण आदि करके अधिसूचना जारी करनी है.
लेकिन लगभग उसी समय विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. इसलिए अब ऐसा लगता है कि फिलहाल शहरी निकायों के चुनाव अभी नही हो पायेंगे.

प्रतिक्रिया

विधानसभा में विरोधी दल के नेता शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी अपनी पोल खुलने और हार के डर से नगरीय निकायों के चुनाव नही करवा रही है.
उन्होंने कहा, “ये चुनाव इसलिए नही कराना चाहतीं क्योंकि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कि बुरी तरह से हार होती. जब हार होती तो पोल खुलती. इसके बाद विधान सभा एके चुनाव होने थे, इससे चुनाव का संकेत आ जाता कि इनकी बुरी तरह से हार होगी. केवल इस डर से कि इनकी बुरी तरह हार होगी, इनकी पोल खुलेगी ये चुनाव नही कराना चाहती.”
कहना न होगा कि सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की पार्टी है. इसीलिए बीएसपी ने साल 2006 में स्थानीय नगर निकाय चुनावों में हिस्सा ही नहीं लिया था. पिछले शहरी निकाय चुनावों में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी और उसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को सफलता मिली थी.
सरकार में रहते हुए मायावती सरकार ने नियम बदल दिया था कि स्थानीय निकायों के चुनाव दलीय आधार पर न हों और मेयर तथा नगर पंचायतों के चेयरमैन के चुनाव सीधे जनता से न होकर सभासदों के ज़रिए हों.

गांवो की पार्टी

लेकिन विपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मायावती सरकार का दबाव डालकर नगरीय निकायों पर कब्ज़ा करना चाहती है.जब मामला अदालत में गया तो अदालत ने बिना दलीय निशान चुनाव का नियम रद्द कर दिया.
प्रेक्षकों का कहना है कि बीएसपी सरकार ने पिछले पांच सालों में शहरी इलाकों में बिजली,पानी जैसी नागरिक सुविधाओं और अपराध नियंत्रण के मामले में कोई खास काम नही किया.
शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं में जागरूकता और आक्रोश भी अधिक होता है.इसलिए मुख्यमंत्री मायावती नही चाहतीं कि विधान सभा चुनाव से ठीक पहले शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव हों.
माया सरकार ने सरकारी अधिकारियों को इन निकायों का प्रशासक बना दिया,लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के इरादों पर पानी फेरते हुए कहा कि नए चुनाव होने तक पुराने मेयर अपने पद पर बने रहेंगे.

रविवार, 11 दिसंबर 2011

मायावती का कमाल

मायावती के भाई पर घोटालों के आरोप

Dec 11, 01:10 am
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को भ्रष्टाचार के कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि नोएडा में भू आवंटन के बदले मिले धन को छिपाने के लिए 100 से अधिक कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने कहा कि उनके पास मायावती के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के नाम से चल रही फर्जीवाड़े वाली 125 कंपनियों की सूची है। सोमैया ने उनके भाई आनंद कुमार से जुड़ी 25 कंपनियों के घोटालों की सूची जारी की है। इससे पहले सोमैया लखनऊ में 26 कंपनियों के नामों की सूची जारी कर चुके हैं।
सोमैया ने दावा किया कि उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के साथ शनिवार को नोएडा में आनंद कुमार से जुड़ी दो ऐसी ही कंपनियों का दौरा भी किया, जहां जाकर पता चला कि उनके पते फर्जी हैं।
किरीट सोमैया ने शनिवार को कलराज मिश्र के साथ दिल्ली में आरोप लगाया कि आनंद कुमार एवं उनकी पत्नी विचित्रलता फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मायावती के भाई व भाभी के साथ सुखदेव कुमार, दीपक बंसल और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर 100 से ज्यादा ऐसी कंपनियां खड़ी की हैं जो फर्जीवाड़े के साथ उगाही करने में लगी हैं।
भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पंजीकृत मेसर्स सिवानंदा रीयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड का उल्लेख किया, जिसके मालिक आनंद कुमार एवं विचित्रलता हैं। इस कंपनी की शेयर पूंजी मात्र एक लाख रुपये थी। 2007 में बनी इस कंपनी को 2010 में वीरेंद्र जैन और भूषण भारत ने 142 करोड़ रुपये में खरीदा।
सोमैया ने जानना चाहा है कि वीरेंद्र जैन एवं भूषण भारत कौन हैं और उन्होंने मायावती के भाई से इतनी भारी भरकम राशि देकर कंपनी खरीदकर किसे उपकृत किया है? उन्होंने आनंद कुमार व विचित्रलता के स्वामित्व वाली एक और कंपनी होटल लाइब्रेरी प्राइवेट लिमिटेड का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ लाख रुपये के कारोबार वाली इस कंपनी को वायदा कारोबार एक्सचेंज के जरिए 2010 में 30 करोड़ और 2011 में 157 करोड़ रुपये हासिल हुए। इसी तरह डीबीके इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने वायदा बाजार एक्सचेंज से 37 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया है।
आनंद कुमार और विचित्रलता से जुड़ी दो और कंपनियों का उल्लेख करते हुए किरीट ने कहा कि 700 रुपये शेयर पूंजी वाली चंबल वैली शुगर मिल्स लिमिटेड नोएडा व 200 रुपये शेयर पूंजी वाली अपर इंडिया सुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के नाम भी फर्जीवाड़ा है। इन दोनों कंपनियों का पता ए-19, सेक्टर-10, नोएडा, उत्तर प्रदेश है। शनिवार सुबह कलराज मिश्र एवं किरीट सोमैया इस पते पर पहुंचे तो वहां पर एक कच्चा मकान मिला, जिसका मालिक कोई और था।
सोमैया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने 2010 में नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर इस तरह के अवैध तरीके से हो रही उगाही पर दस्तावेज मांगे थे। प्रवर्तन निदेशालय का पत्र साफ करता है कि केंद्र को इस फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी है। इसके बावजूद कांग्रेस मायावती सरकार का बचाव कर रही है, जिससे दोनों के बीच साठगांठ साफ हो जाती है।
कलराज मिश्र एवं किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि मायावती की सरकार में अकेले नोएडा में ही एक लाख करोड़ रुपये की लूट ऐसी फर्जी कंपनियों के जरिए की गई। उन्होंने मायावती के परिवार और मित्रों के नाम से की गई इस लूट की स्वतंत्र एजेंसी से व्यापक जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इन कंपनियों का उपयोग घोटालों एवं नोएडा में भूमि आवंटन से मिले धन को छिपाने और जमा करने के लिए किया जा रहा है।