बुधवार, 20 अप्रैल 2011

कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति का इंतजार


सोनिया पर मुकदमे की इजाजत न मिली तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा
चेन्नई।
Story Update : Wednesday, April 20, 2011    1:02 AM
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तीन माह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देते हैं तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। स्वामी ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ ऐसे प्रमाण जुटाए हैं जिनसे साबित होता है कि सोनिया गांधी ने इटली के व्यवसायी तथा अपने परिवार के नजदीकी दोस्त ओटावियो क्वात्रोच्चि को बोफोर्स तोप खरीद मामले में अवैध रूप से रिश्वत देने के लिए उकसाया था।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह सारे दस्तावेज प्रधानमंत्री को सौंप चुके हैं और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। स्वामी ने कहा कि पीएम को इस तरह के मामले में अनुमति देने के लिए कानून में स्पष्ट व्यवस्था है। इसके बावजूद 15 जुलाई तक इस बारे में अनुमति नहीं मिली तो उनकी वकील पत्नी उच्चतम न्यायालय में मामला दर्ज करेंगी। 
--अमर उजाला से साभार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें