रविवार, 26 अगस्त 2012

जांच की जद में संस्कृत विवि


जांच की जद में संस्कृत विवि के दो अधिकारी भी

Aug 26, 01:04 am
फिर धमकी सीबीसीआइडी की टीम, खंगाले गए अभिलेख
जागरण संवादाता, वाराणसी : फर्जीवाड़े की जांच कर रही सीबीसीआइडी की टीम शनिवार को फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में धमकी। इस दौरान टीम ने तीन कर्मचारियों का बयान लिया और परीक्षा अभिलेखों को भी खंगाला। सीबीसीआइडी की जांच की जद में विश्वविद्यालय के पूर्व दो अधिकारी भी हैं।
टीम ने कर्मचारियों से अभिलेखों के रखरखाव का तरीका व अधिकारियों के नाम भी पूछे। ज्ञात हो कि विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी में बड़े पैमाने पर संस्कृत विश्वविद्यालय के डिग्रीधारक चयनित हुए हैं। जांच में अधिकतर डिग्रीधारियों के अंकपत्र फर्जी मिले है। इसे देखते हुए शासन ने फर्जीवाड़ा की जांच सीबीसीआइडी को सौंप दी है। इस क्रम में सीबीसीआइडी की टीम कई बार जांच करने संस्कृत विश्वविद्यालय आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार बागपत डायट को भेजी गई 198 सत्यापन रिपोर्टो की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा देखने को मिला है। विश्वविद्यालय के अभिलेख में जो छात्र ही नहीं हैं, सत्यापन रिपोर्ट में उन्हें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बताया गया है। इतना ही नहीं, सत्यापन रिपोर्ट की मूल व कार्बन कॉपी में काफी अंतर है। दोनों कॉपियों में एक ही अनुक्रमांक पर अलग-अलग परीक्षार्थियों के नाम का उल्लेख किया गया है। सीबीसीआइडी इस फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। शनिवार को विश्वविद्यालय बंद होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें